मुंबई। महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। एक कंटेनर नेसड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को तेज रफ्तार से टक्कर मारी और फिर खुद भी पलट गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 28 लोग जख्मी हुए हैं। यह हादसा धुले जिले के शिरपुर तालुका में हुआ है। महाराष्ट्र हाईवे पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।